अकबर के राज्य काल में कौन-सी दरबार की भाषा थी?

(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) अरबी

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

Answer : फारसी

अकबर के शासनकाल में फारसी भाषा दरबार की प्रमुख भाषा थी। इसके ​अतिरिक्त इस काल में फारसी भाष के विकास के लिए शासकीय तौर पर महत्वपूर्ण प्रयास किये गये। फारसी भाषा के ​विकास के लिए दिल्ली, आगरा, फतेहपुरी सीकरी, लखनऊ, ग्वालियर आदि स्थानों पर महत्वपूर्ण शिक्षा केंद्रों की स्थापना की गयी। इन मकतलों तथा मदरसों में फारसी भाषा के माध्यम से शिक्षा दी जाती थी। इस काल में जितने भी ग्रंथ लिखे गये व सभी फारसी भाषा मे ही लिखे गये। फारसी के साथ-साथ संस्कृत तथा उर्दू भाषा का भी विकास हो रहा था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Akbar Ke Rajya Kal Mein Kaun Si Darbar Ki Bhasha Thi