ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन है?
(A) संजय किर्लोस्कर
(B) हर्षवर्धन नेवतिया
(C) रजनीश कुमार
(D) भारती मित्तल
Explanation : किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर सत्र 2019-20 के लिए ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) के अध्यक्ष सिंतबर 2019 में बनाए गए हैं, सितंबर 2018 से वह इस संस्था के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट थे, अध्यक्ष पद पर अम्बुजा नेओतिया ग्रुप के हर्षवर्धन नेवतिया का स्थान श्री किर्लोस्कर ने लिया है, जे के ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक हर्षपति सिंघानिया को सत्र 2019-20 के लिए आइमा का सीनियर वाइस प्रेजीडेंट इसके साथ ही बनाया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अध्यक्ष, भारतीय राजव्यवस्था, राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, RRB Exams