एम्पियर घंटा (Ampere-hour) किसका मात्रक है?

(A) शक्ति
(B) ऊर्जा
(C) धारा की प्रबलता
(D) आवेश की मात्रा

Question Asked : [RRB Ranchi, ASM Exam 08-08-2004]

Answer : आवेश की मात्रा

ऐम्पियर घंटा (Ampere hour) आवेश की मात्रा का मात्रक होता है। ऐम्पियर-घंटा (संकेत Ah, AHr, A·h, A h) विद्युत आवेश की इकाई है। एक एम्पीयर-घण्टा 3600 कूमॉम्ब के बराबर होता है। एम्पीयर-घंटा का उपयोग विद्युतरासायनिक मापनों में प्रायः होता है (जैसे बैटरी की क्षमता, विद्युत लेपन आदि)। एम्पीयर-घंटा का हजारवाँ भाग मिलीऐम्पीयर-घंटा (mAh या mA·h) कहलाता है जो प्रायः प्रयुक्त होते हुए देखने को मिलता है। मिलीऐम्पीयर-सेकेण्ड (mAs or mA·s) का प्रयोग एक्स-किरणिमेजिंग में होता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ampere Ghanta Kiska Matrak Hai