अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण का महानिदेशक कौन है?

(A) युकिया अमानो
(B) राफेल मारियानो ग्रॉसी
(C) फ्रांस्वा ओलांद
(D) तुजिको काशिदो

Answer : राफेल मारियानो ग्रॉसी (Rafael Mariano Grossi)

Explanation : अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण का महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी (Rafael Mariano Grossi) है। अर्जेंटीना के राजनयिक राफेल मारियानो ग्रॉसी को 29 अक्टूबर, 2019 को इण्टरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया। राफेल ग्रॉसी IAEA के छठे महानिदेशक बने हैं। ग्रॉसी ने इस पद पर यूकिया अमानो (जापान) का स्थान लिया, जिनका 18 जुलाई, 2019 को निधन हो गया था। आमानो वर्ष 2009 में IAEA के पांचवें महानिदेशक बने थे। बता दे कि IAEA परमाणु क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए विश्व का केंद्रीय अंतर सरकारी मंच है। इसका सृजन वर्ष 1957 में आविष्कारों द्वारा उत्पन्न गहरी आशंकाओं एवं उम्मीदों तथा परमाणु प्रौद्योगिकी के विविध उपयोग के जवाब में किया गया था।
Tags : कौन क्या है महानिदेशक
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Antarrashtriya Parmanu Urja Abhikaran Ka Mahanideshak Kaun Hai