‘अर्थ गौरव’ के लिए कौन कवि प्रसिद्ध है?

(A) माघ
(B) श्रीहर्ष
(C) दंडी
(D) भारवि

Question Asked : [TGT Exam 2009]

Answer : भारवि

'अर्थ गौरव' के लिए महाकवि भारवि प्रसिद्ध हैं। भारवि प्रणीत किरातार्जुनीयम् महाकाव्य का सर्वश्रेष्ठ वैशिष्ट्य उनका अर्थगम्भीर्य है जिसका तात्पर्य हैं — अल्प शब्दों में प्रभूत अर्थ का सन्निवेश।' कविकुलगुरु कालिदास के उपमालड्कार प्रयोगों में सर्वाड्गीणा सुंदरता संस्कृत जगत में विश्रुत है, महाकवि भारवि के अर्थगौरव की प्रशंसा शीर्ष पर प्रतिष्ठित हैं, महाकवि दंडी का पदलालित्य समालोचकों द्वारा बहुधा बखाना जाता है, महाकवि श्रीहर्ष के भी पदलालित्य की प्रशंसा सुनने में आती है महाकवि माघ के अभिनवपदप्रयोगप्रकर्ष और उक्त तीनों गुणों की प्रतिष्ठा के विषय में भी समालोचकवृन्द निरंतर जागरूक रहे हैं तथा महाकवि बाण को तो 'कविता काननकेसरी' के रूप में प्रतिष्ठित करते हुए उनके द्वारा समूचे काव्यजगत को उच्छिष्ट बताने वाली उक्ति भी संस्कृत साहित्य के समालोचकों के बीच बहुत प्रचलित है। एक श्लोक के माध्यम से कालिदास, भारवि, दंडी और माघ के काव्य कौशल का उल्लेख संस्कृतानुरागियों में अतिप्रचलित है :
'उपमा कालिदासस्य भारवेरथगौरवम्।
दण्डिन: पदलालित्यं माघे सन्ति त्रयो गुणा:।।
Tags : संस्कृत संस्कृत प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Arth Gaurav Ke Liye Kaun Kavi Prasidh Hai