आसियान (ASEAN) का पूरा नाम क्या है?

What is the full name of ASEAN?

(A) Association of Southeast Asia Nations
(B) Association of Southeast Asian Nations
(C) Association of South Eastern Asian Nations
(D) Association of South Eastern Asia Nations

asean

Answer : Association of Southeast Asian Nations

आसियान (ASEAN) का पूरा नाम (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एसिएन नेशन) Association of Southeast Asian Nations है। आसियान दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का संगठन है। आसियान का मुख्य उद्देश्य दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के बीच में अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, राजनीति, सांस्कृतिक और आपसी क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करना है। 8 अगस्त 1967 को इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर और थाइलैंड के विदेश मंत्रियों ने बैंकॉक में आसियान का गठन किया, जिसे बैंकॉक डिक्लेयरेशन भी कहा जाता है।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय संगठन
Related Questions
Web Title : Asean Ka Pura Naam Kya Hai