एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार किसे माना जाता है?

(A) खारी बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु – चेन्नई

Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

Answer : खारी बावली - नई दिल्ली

Explanation : एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार दिल्ली का खारी बावली को माना जाता है। यह बाजार दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास स्थित है। दरअसल खारी बावली एक सड़क का नाम है जो भारत के दिल्ली में थोक किराना और एशिया की सबसे बड़ी थोक मसाले के बाजार के रूप में जानी जाती है। यहाँ सभी प्रकार के मसाले, मेवे, जड़ी बूटियों और खाद्य उत्पादों में दाल, चावल और चाय जेसी समान बिक्री होते हैं। यह जगह 17वीं शताब्दी में मुगल युग के दौरान अस्तित्व में आई। बावली का शाब्दिक अर्थ है एक कुआं, और 'खारी' या 'खारा' का नमकीन होता है, जिससे खारी बावली का अर्थ नमकीन पानी का कुआं निकलता है। हालांकि, खारी बावली की वर्तमान स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। खारी बावली का क्षेत्र अब मसालों के खजाने में बदल गया है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Asia Ka Sabse Bada Masala Bajar Kise Mana Jata Hai