एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार कौन सा है?

(A) खारी-बावली – नई दिल्ली
(B) बापू बाजार – जयपुर
(C) लाल दरवाजा मार्केट – अहमदाबाद
(D) कोयमबेडु – चेन्नई

Question Asked : UPSSSC Junior Assistant Exam 2020

Answer : खारी-बावली – नई दिल्ली

Explanation : एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार खारी बावली, नई दिल्ली को माना जाता है। यह जगह 17वीं शताब्दी में मुगल युग के दौरान अस्तित्व में आई। पहले यहां पर पानी की बावली हुआ करती थी जो अब सूख गई है।बावली का शाब्दिक अर्थ है एक कुआं, और 'खारी' या 'खारा' का नमकीन होता है, जिससे खारी बावली का अर्थ नमकीन पानी का कुआं निकलता है। हालांकि, खारी बावली की वर्तमान स्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। खारी बावली का क्षेत्र अब मसालों के खजाने में बदल गया है। यहां दाल, चीनी, चावल, चाय से लेकर सब प्रकार के मसाले मिल जाएंगे। पहले तो केवल यहां पर थोक में ही कारोबार होता था, लेकिन अब दुकानदार फुटकर में भी चीजों को बेचने लगे हैं। रसोई से जुड़ा हर सामान यहां पर उपलब्ध है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Asia Ka Sabse Bada Masala Bazaar Kaun Sa Hai