एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट कहां है?

(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका

Answer : मध्य प्रदेश, भारत

Explanation : एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट मध्यप्रदेश के रीवा में स्थित है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2020 में किया था। इस पावर प्लांट की क्षमता 750 मेगावट बिजली उत्पादन की है। यह प्‍लांट रीवा से 25 किलोमीटर दूर गुढ़ में 1590 एकड़ में फैला हुआ है। यह परियोजना रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (Rewa ultra mega solar limited), एमपी ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (MP urja vikas nigam ltd) और भारत के सौर ऊर्जा निगम का एक संयुक्त उद्यम है। बता दें कि यहां बनने वाली बिजली में से 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को जबकि शेष 76 प्रतिशत बिजली मध्य प्रदेश के राज्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को जाती है। यह परियोजना सालाना लगभग 15 लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी।

जनवरी 2020 में 750 मेगावाट की क्षमता के साथ यहां बिजली उत्पादन शुरू हो गया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से समय नहीं मिलने की वजह से इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था। इस परियोजना में एक सौर पार्क के अंदर स्थित 500 हेक्टेयर भूमि पर 250-250 मेगावाट की तीन सौर उत्पादन इकाइयां शामिल हैं।
Tags : एशिया का सबसे बड़ा भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Asia Ka Sabse Bada Solar Power Plant Kahan Hai