औंधे मुँह गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) ध्यान देना
(B) गायब हो जाना
(C) पराजित होना
(D) घातक व्यक्ति
Explanation : औंधे मुँह गिरना मुहावरे का अर्थ पराजित होना होना होता है। औंधे मुँह गिरना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – आज अखाड़े में राम को पहलवान ने ऐसा दांव मारा कि वह फौरन औंधे मुंह गिर गया। मुहावरा कोई भी ऐसा वाक्यांश, जिसका शब्दार्थ ग्रहण न करके कोई विलक्षण अर्थ ग्रहण किया जाता हो, वह मुहावरा कहलाता है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। उनके प्रयोग से भाषा की सजीवता की वृद्धि होती है। मुहावरे भाषा के प्राण हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : मुहावरे, सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams