बागड़ प्रदेश किसे कहते हैं?

(A) वह मैदान जहां नदियों की बाढ़ का जल नहीं पहुंचता
(B) पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा बना भाग
(C) चूनायुक्त संग्रथनों की युक्त कंकड़
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : बागड़ प्रदेश वह मैदान का ऊंचा भाग होता है जहां नदियों की बाढ़ का जल नहीं पहुंचता है। यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा बना होता है। बांगर या बांगड़ प्रदेश में कंकड़ के रूप में चूनायुक्त संग्रथनों की अधिकता होती है। यह प्रदेश कृषि के लिए अधिक उपयोगी नहीं है। बांगर प्रदेश में कहीं–कहीं अपरदन के कारण ऊपरी मुलायम मिट्टी हट गई है एवं कंकरीली मिट्टी उभर गई है जिसे भूड (Bhur) के नाम से जाना जाता है। पंजाब में बांगर को धाया कहते है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bagad Pradesh Kise Kehte Hain