भाबर प्रदेश किसे कहते हैं?

(A) सिंधु नदी से तिस्ता नदी तक का प्रदेश
(B) पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा बना भाग
(C) कृषि के लिए अधिक उपयोगी नहीं
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : भाबर प्रदेश शिवालिक के गिरिपाद प्रदेश में सिंधु नदी से तिस्ता नदी तक पाया जाता है। इसे शिवालिक का जलोढ़ पंख (Alluvial Fan) भी कहा जाता है। यह प्रदेश 8 से 15 किमी चौड़ाई वाली संकरी पट्टी के रूप में स्थित है। गिरिपाद पर स्थित होने के कारण इस क्षेत्र में नदियां बड़ी मात्रा में पत्थर, कंकर, बजरी आदि लाकर जमा कर देती हैं जिससे पारगम्य चट्टानों का निर्माण होता है। अतः इस क्षेत्र में पहुंचकर अनेक छोटी–छोटी नदियां भूमिगत होकर अदृश्य हो जाती हैं। यह प्रदेश कृषि के लिए अधिक उपयोगी नहीं है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bhabar Pradesh Kise Kahte Hain