बाल श्रम निषेध विनियमन अधिनियम 1986 किसकी सिफारिश पर लागू हुआ?

(A) गुरुपाद स्वामी समिति
(B) गुरुनानक स्वामी समिति
(C) विवेकानंद स्वामी समिति
(D) दयानंद स्वामी समिति

Answer : गुरुपाद स्वामी समिति

Explanation : गुरुपाद स्वामी समिति की सिफारिशों के आधार पर 1986 में बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम लागू किया गया। यह अधिनियम, खतरनाक व्यवसायों और प्रक्रियाओं में बच्चों के रोजगार पर प्रतिबंध लगाता है। बाद में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 2 जून 2017 को बाल श्रम (निषेध और नियमन) नियम, 2017 को अधिसूचित किया गया। बाल श्रम (निषेध और नियमन) अधिनियम, 2016 में कुछ कमियाँ होने के कारण इस अधिनियम में संशोधन प्रस्तुत किया गया है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bal Shram Nishedh Viniyaman Adhiniyam 1986 Kiski Sifarish Par Laagu Hua