सृजनात्मकता की पहचान का प्रमुख लक्षण क्या है?

(A) अतिसक्रियता
(B) असतर्कता
(C) कम परिज्ञानता/बोधगम्यता
(D) अपसारी चिंतन

Answer : अपसारी चिंतन

Explanation : सृजनात्मकता की पहचान का प्रमुख लक्षण अपसारी चिंतन, रचनात्मक विचार, मौलिक चिन्तन, दृढ़ भावनात्मकता आदि है। सृजनात्मकता से आशय मौलिक चिंतन, नवीन संगठन, व्यवहार, समस्याओं का नवीन ढंग से समाधान एवं जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नवीन दृष्टिकोण रखना है। जेम्स ड्रेवर के अनुसार, 'अनिवार्य रूप से किसी नई वस्तु का सृजन करना ही सृजनात्मकता है।'
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Srajnatmakta Ki Pahchan Ka Pramukh Lakshan Kya Hai