बनास नदी की सहायक नदियां कौन-कौन सी है?

(A) कोठारी, खारी
(B) बेड़च, गम्भीरी, मानसी
(C) मेनाल, डाई, ढूँढ तथा मोरेल
(D) उपयुक्त सभी

Answer : कोठारी, खारी, बेड़च, गम्भीरी, मानसी, मेनाल, डाई, ढूँढ तथा मोरेल

Explanation : बनास नदी की सहायक नदियां कोठारी, खारी, बेड़च, गम्भीरी, मानसी, मेनाल, डाई, ढूँढ तथा मोरेल है। बनास नदी खमनौर (राजसमंद) की पहाड़ियों से निकलकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक से बहती हुई रामेश्वर घाट के निकट चंबल नदी में मिल जाती है। इसे वर्णासा नदी, वशिष्ठी नदी व वन की आशा आदि नामों से जाना जाता है। यह राजस्थान में पूर्ण बहाव की दृष्टि से सबसे लंबी नदी है। बनास नदी का जलग्रहण क्षेत्र 46,570 वर्ग किलोमीटर है, जो सबसे बड़ा है। बीगोंद और माण्डलगढ़ के मध्य बनास, बेड़च और मैनाल नदियों का संगम स्थल है जिसे त्रिवेणी कहा जाता है।
Tags : बनास नदी भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Banas Nadi Ki Sahayak Nadiya Kaun Kaun Si Hai