राजस्थान में चंबल नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 153 किमी.
(B) 322 किमी.
(C) 495 किमी.
(D) 576 किमी.

Answer : 322 किमी.

Explanation : राजस्थान में चंबल नदी की लंबाई 322 किमीमीटर है। चंबल नदी मध्यप्रदेश में इंदौर जिले की जनापांव पहाड़ी (मऊ) से निकलकर चौरासीगढ़ के समीप राजस्थान में प्रवेश करती है और भैंसरोड़गढ़ से पाँच किमी. दूर चूलिया नामक प्रसिद्ध प्रपात (चित्तौड़गढ़) बनाती है। राजस्थान में चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर में बहकर यह नदी उत्तरप्रदेश के मुरादगंज (ईटावा) के समीप यमुना नदी में मिल जाती है। इस नदी को चर्मण्वती नदी, राजस्थान की कामधेनु, बारहमासी नदी, नित्यवाही नदी आदि नामों से जाना जाता हैं। यह एकमात्र नदी है जो अंतर्राज्यीय सीमा बनाती है। आपको बता दे कि राजस्थान राज्य की नदियों की लंबाई के आँकड़े जो पूर्व प्रचलित थे एवं अभी भी अन्य पुस्तकों में दिये गये हैं उसके अनुसार चंबल नदी की लंबाई 965/966 किमी. है और राजस्थान में चंबल नदी की लंबाई 153 किमी. हैं। इसलिए परीक्षा के दृष्टिकोण से इसे हमेशा ध्यान रखें।
Tags : बनास नदी भारत की नदियाँ भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Rajasthan Mein Chambal Nadi Ki Lambai Kitni Hai