भगोरिया हाट का संबंध किससे है?

(A) अबूजमाड़
(B) डिंडोरी तहसील
(C) रायगढ़
(D) झाबुआ

Question Asked : MPPCS Pre. 1999

Answer : झाबुआ

Explanation : भागोरिया हाट मध्य प्रदेश के झाबुआ क्षेत्र का एक प्रसिद्ध मेला है। यह मेला होली के आसपास भील जनजातियों द्वारा मनाया जाता है। भगोरिया हाटों के उत्सव की शुरूआत होलीका दहन के सात दिवस पूर्व हो जाती हैं। इसमें आदिवासी संस्कृति और आधुनिक जीवन का अलबेला संगम देखने को मिलता हैं। इस अवसर पर भील जनजातियाँ, युवक-युवातियाँ अपने जीवन साथी का चुनाव करते है। इसके अलावा इसे व्यापार-व्यवसाय के साथ उल्लास मनाते हैं। यह जीवन और प्रेम का उत्सव है जो संगीत, नृत्य और रंगों के साथ मनाया जाता है। इस दौरान मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में कई मेले लगते हैं और हजारों की संख्या में नौजवान युवक-युवतियां सज-संवरकर पारंपरिक वस्त्रों में इन मेलों में शिरकत करते हैं।
Tags : मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhagoria Haat Ka Sambandh Kisse Hai