भारत का पहला अंगदाता स्मारक कहां बनाया गया है?

(A) बंबई
(B) नई दिल्ली
(C) आगरा
(D) जयपुर

Answer : जयपुर

Explanation : भारत का पहला अंगदाता स्मारक जयपुर, राजस्थान बनाया गया है। राष्ट्रीय अंगदान दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 नवंबर, 2020 को राज्य की राजधानी जयपुर में अंगदाता स्मारक का उद्घाटन किया। अंगदाताओं को समर्पित अपनी तरह का यह देश का पहला स्मारक है। स्मारक की अवधारणा मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम नवजीवन की है। भारत में तमिलनाडु के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है, जहाँ सबसे ज्यादा अंगदान होते हैं और राजस्थान उत्तर भारत में पहले स्थान पर है। भारत में 10 लोगों में से केवल 0.8% लोग ही अंगदान करते हैं, जबकि स्पेन में ये आँकड़ा 35%, अमेरिका में 21% और UK में 15.5% से ऊपर है। अंगदाता स्मारक की संरचना जयपुर के सबसे प्रतिष्ठित स्मारक जंतर-मंतर से प्रेरित है और यह अंगदान के बारे में जागरुकता फैलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। जयपुर के प्रसिद्ध डिजाइनर समीर व्हीटन द्वारा निर्मित और डालमिया सीमेंट की डिजाइन और क्रिएटिव इकाई क्राफ्ट बेटॉ द्वारा निर्मित यह स्मारक SMS अस्पताल के पास पृथ्वीराज रोड और टोंक रोड के जंक्शन पर बनाया गया है।
Tags : जयपुर
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Angdata Smarak Kahan Banaya Gaya Hai