भारत का पहला स्टिकर-आधारित डेबिट कार्ड किसने जारी किया?

(A) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
(B) एचडीएफसी बैंक
(C) कोटक महिंद्रा बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक

Answer : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

Explanation : भारत का पहला स्टिकर-आधारित डेबिट कार्ड-FIRSTAP आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने जारी किया। यह कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) पर स्टिकर को टैप करके लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल सक्षम हो जाएगा। इसका उपयोग डेबिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता के बिना दुकानों, रेस्तरां और अन्य स्थानों पर टैप करने और भुगतान करने के लिए किया जा सकता है। बता दे कि FIRSTAP एक नियमित डेबिट कार्ड के आकार का एक तिहाई है। इसे ग्राहक की पसंद की किसी भी सतह पर चिपकाया जा सकता है, जैसे कि सेल फोन, पहचान पत्र, पर्स, टैब, एयरपॉड केस आदि। इसे घड़ियां और रिंग जैसे पहनने योग्य उपकरणों पर भी चिपकाया जा सकता है। यह बिना पिन के 5,000 रुपये तक के लेन-देन को सक्षम बनाता है और इससे अधिक के लेनदेन के लिए पिन की प्रविष्टि की आवश्यकता होती है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pahla Sticker Aadharit Debit Card Kisne Jari Kiya