भारत का पहला परमाणु परीक्षण कब किया गया था?

(A) 1979 में
(B) 1975 में
(C) 1974 में
(D) 1973 में

Question Asked : [SSC IT/C Ex Asst. Exam 05-12-2004]

Answer : 1974 में

भारत का पहला परमाणु परीक्षण 1974 में किया गया था। भारत ने मई 1974 में पोखरण रासायनिक अपना पहला विस्फोट किया। शांति पूर्ण उधेश्यों से किए गए इस पर परीक्षण को राजस्थान के पोखरण में स्थित थार मरुस्थल में 107 मीटर की गहराई में L आकार में किया गया। यह बम 12 किलोग्राम वजन का था। विस्फोट के बाद 10 मीटर गहरे और 47 मीटर की परिधि वाले गड्ढे का निर्माण हो गया। इससे किसी भी प्रकार की रेडियोध​र्मिता उत्पन्न नहीं हुई पोखरण में ही दूसरा परीक्षण मई 1998 में हुई थी।
Tags : आधुनिक भौतिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pehla Parmanu Parikshan Kab Kiya Gaya Tha