भारत का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र कहां स्थित है?

(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ

Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

Answer : पानीपत

Explanation : भारत का प्रथम कृत्रिम रबर संयंत्र हरियाणा के पानीपत में स्थित है। देश के पहले कृत्रिम रबड़ संयंत्र (Synthetic Rubber Plant) का उद्घाटन 29 नवंबर 2013 को किया गया था। यह संयंत्र जापान और ताइवान के सहयोग से 1 अरब 58 करोड रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया। स्टाइरीन बूटाडीन रबर पैदा करनी वाला यह पहला संयंत्र था, जिसका इस्तेमाल वाहनों के टायर इत्यादि में होता है। बता दे कि भारत के केरल राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Ka Pratham Kritrim Rabar Sanyantra Kahan Sthit Hai