भारत में सबसे बड़ी तेल शोधन शाला कहां स्थित है?

(A) जामनगर
(B) पारादीप
(C) डिगबोई
(D) तातीपाका

Question Asked : Uttar Pradesh RO/ARO Exam 2016

Answer : जामनगर

Explanation : भारत में सबसे बड़ी तेल शोधन शाला जामनगर में स्थित है। जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है, जो कि 1.24 मिलियन बैरल प्रति दिन (बीपीडी) की कुल क्षमता है। रिफाइनरी परिसर भारत के गुजरात में जामनगर में स्थित है। यह रिलायंस इंडस्ट्रियल द्वारा स्वामित्व और संचालित है जामनगर रिफाइनरी में वर्तमान में तैयार हो रहे ज्यादातर ईंधनों का उत्पादन बंद किए जाने की योजना है और इनका जगह अधिक मूल्य वाले उत्पादों पर ध्यान दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों पर दुनिया भर में जोर दिए जाने से ईंधन की मांग के स्वरूप में तेजी से बदलाव आने जा रहा है। संयंत्र अभी दुनिया भर से कच्चा तेल मंगाता है और उससे पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, विमानन ईंधन, एलपीजी, नाफ्था एवं अन्य मूल्यवर्धित ईंधन बनाता है। इनमें से कुछ उत्पादों का इस्तेमाल ऐसे पेट्रोरसायन बनाने में होता है जिनका इस्तेमाल प्लास्टिक एवं अन्य उत्पाद तैयार करने में होता है।
Tags : भारत का भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Sabse Badi Oil Shodhan Shala Kaha Sthit Hai