भारत की कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है?

Which river of India does not make Delta

(A) नर्मदा और सतलज
(B) नर्मदा और ताप्ती
(C) सिन्धु और ताप्ती
(D) सिन्धु और रावी

Answer : नर्मदा और ताप्ती

बभारत की नर्मदा और ताप्ती नदी डेल्टा नहीं बनाती है। नर्मदा और ताप्ती नदी डेल्टा के बजाय एश्चुअरी बनाती है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की सीमा के निकट अमरकण्टक नामक पहाड़ों से निकलकर भड़ौच के निकट अरब सागर की खाड़ी खम्भात में जा गिरती है। ताप्ती बैतूल जिले मध्य प्रदेश के मुल्ताई नगर के पास 722 मीटर की ऊँचाई से निकलती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Kaun Si Nadi Delta Nahi Banati Hai