भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है?

(A) इनकोवैक
(B) कोवैक्सिन
(C) हैनवैक
(D) कॉमवैक 5

Answer : इनकोवैक (iNCOVACC)

Explanation : भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन (Intranasal Covid vaccine) का नाम इनकोवैक (iNCOVACC) है। ये एक लागत प्रभावी कोविड वैक्सीन है जिसमें सुई, अल्कोहल वाइप्स, बैंडेज आदि की जरूरत नहीं होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने 26 जनवरी 2022 को भारत बायोटेक के नेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक (Nasal Covid Vaccine iNCOVACC) लॉन्च की थी। हीट्रोलोगस बूस्टर के लिए ये दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन है। भारत बायोटेक की ओर से बनाइ गई ये इंट्रानेजल वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से मिलेगी।

भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में इस वैक्सीन के लिए प्राथमिक 2-खुराक और हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में मंजूरी मिली थी। इससे पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आपातकालीन स्थितियों में इंट्रानेजल वैक्सीन के प्रतिबंधित इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। बता दे कि बीबीवी154 की प्राथमिक खुराक (शुरुआती दो खुराक) के तौर पर प्रभाव और कोविड-19 के अन्य टीके (कोविशील्ड या कोवैक्सीन) की दो शुरुआती खुराक लेने वालों को तीसरी खुराक के तौर पर बीबीवी154 देने पर होने वाले असर का आकलन करने के लिए दो अलग-अलग और साथ-साथ क्लीनिकल परीक्षण किए गए।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Pahli Intranasal Covid 19 Vaccine Ka Naam Kya Hai