भारत में बजट का राजस्व अनुमान तैयार किया जाता है?

(A) प्रत्यक्ष कर केंद्रीय बोर्ड द्वारा
(B) मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा
(C) संबंधित आयोगों द्वारा
(D) वित्त मंत्रालय द्वारा

Question Asked : [Jharkhand PCS (Pre) 2013]

Answer : वित्त मंत्रालय द्वारा

बजट निर्माण के विभिन्न चरण निम्ववत् हैं :
(i) आहरण एवं संवितरण
(ii) अधिकारियों द्वारा अनुमानों को तैयार करना
(iii) विभागों तथा मंत्रियों द्वारा संवीक्षा एवं समेकन
(iv) वित्त मंत्रालय द्वारा संवीक्षा
(v) विवादों का निपटारा
(vi) वित्त मंत्रालय द्वारा समेकन
उपरोक्त चरणों के पश्चात् वित्त मंत्रालय व्यय पक्ष के बजट अनुमानों को समेकित करता हैं फिर अनुमानित व्ययों के आधार पर वह केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के परामर्श से राजस्व अनुमान तैयार करता है।
(vii) मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदन।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Budget Ka Rajaswa Anuman Taiyar Kiya Jata Hai