शून्य आधारित बजट किस देश की देन है?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) जर्मनी

Question Asked : [UPPCS (Mains) 2017]

Answer : संयुक्त राज्य अमेरिका

सार्वजनिक व्ययों में अपव्ययता में कमी लाए जाने हेतु एक नई तकनीक शून्य आधारित बजट (Zero Base Budgeting) है। इस प्रकार की प्रणाली (तकनीक) में प्रत्ये​क क्रिया के लिए शून्य आधार पता किया जाता है। तत्पश्चात् क्रिया करने के पहले प्रत्येक क्रिया का मूल्यांकन नई क्रिया के रूप में किया जाता है। शून्य आधारित बजट प्रणाली (ZBB System) व्यय होने के बाद पुननिरीक्षण या अंकेक्षण द्वारा नियंत्रण पर आधारित नही है, बल्कि सार्वजनिक व्यय के होने के पूर्व ही उसकी उत्पादकता, उपयोगिता या आवश्यकता के परीक्षण पर आधारित है। सार्वजनिक बजटिंग के क्षेत्र में शून्य आधारित बजट का प्रयोग वर्ष 1973 में जिम्मी कार्टर द्वारा किया गया, जब वे जार्जिया के गवर्नर थे। हालांकि इस तकनीक के प्रवर्तक पीटर ए. पायर हैं। भारत में इस प्रणाली की शुरुआत वर्ष 1986 में सार्वजनिक बजट के निर्धारण के संबंध में की गई।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shunya Adharit Budget Kis Desh Ki Den Hai