भारत में बजट प्रणाली की शुरुआत किसने की थी?

(A) आर.के. शनमुखम चेट्टी
(B) जेम्स विल्सन
(C) लियाकत अली खां
(D) जवाहर लाल नेहरू

Union budget of India

Answer : जेम्स विल्सन

Explanation : भारत में बजट प्रणाली की शुरुआत जेम्स विल्सन ने की थी। इनको पहली बार वित्त विशेषज्ञ के रूप में वाइसराय की परिषद का वित्त सदस्य नियुक्त किया गया था। यही वजह है कि जेम्स विल्सन को भारतीय बजट का संस्थापक भी कहा जाता है। इन्होंने 18 फरवरी 1860 को वाइसराय की परिषद में पहली बार बजट पेश किया। विल्सन को पहली बार वित्त विशेषज्ञ के रूप में वाइसराय की परिषद का वित्त सदस्य नियुक्त किया गया था। आपको बता दे कि 1860 में भारत का पहला बजट बना था। भारत के आजाद होने के ठीक पहले का बजट उस समय की अंतरिम सरकार के वित्तमंत्री रहे लियाकत अली खां ने पेश किया था। यह बजट 9 अक्‍टूबर, 1946 से लेकर 14 अगस्त 1947 तक की अवधि के लिए था। इसके बाद आजाद भारत का पहला बजट तत्कालीन वित्तमंत्री आर.के. शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 में पेश किया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Budget Pranali Ki Shuruaat Kisne Ki Thi