भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?

(A) घघरिया
(B) भीमबेटका
(C) लेखाहिया
(D) आदमगढ़

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2006]

Answer : भीमबेटका

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित भीमबेटका नामक पुरास्थल का क्षेत्र गुफाओं एवं शिलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनकी संख्या यहां पर लगभग 500 हैं। भोपाल से लगभग 50 किमी. दक्षिण में यह पुरास्थल स्थित है। भीमबेटका के अधिकांश शिलाश्रयों में मध्य पाषणिक संस्कृति के पुरावशेष तथा समकालीन चित्रकला के साक्ष्य मिलते हैं। अभी तक केवल चार शिलाश्रयों - III F-23, III F-25, III F-29 तथा III F-30 से निम्न पुरापाषाण काल की एश्यूलॅन परंपरा के उपकरण मिले हैं। भीमबेटका स्थित एक ​शिलाश्रय का सन् 1972 में वी एस वाकणकार ने उत्खनन कराया जिसके परिणामस्वरूप एश्यूलॅन उपकरण निचले स्तरों से मिले हैं। यहां के आदिम चित्रों के स्पष्टत: दो स्तर हैं - पहले स्तर पर हरिण, बारहसिंगा, सुअर, रीछ, भैंसे आ​दि जानवरों को स्वतंत्र रूप से चित्रित किया गया है। दूसरे स्तर पर मानव को जानवरों के साथ अंतरंग मित्र के रूप में दिखाया गया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Kis Shilashray Se Sarvadhik Chitr Prapt Hue Hain