भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?

(A) एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
(B) लार्ड डफरीन
(C) बदरुद्दीन तैयाबजी
(D) ऐनी बेसेंट

Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

Answer : एलन ऑक्टेवियन ह्यूम (Allan Octavian Hume)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एलन ऑक्टेवियन ह्यूम (Allan Octavian Hume) ने की थी। सेवानिवृत्त ब्रिटिश अधिकारी एलेन ओक्टयिन ह्राूम के द्वारा 28 दिसंबर, 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई थी। उन्होंने दरअसल वर्ष 1884 में ही एक संगठन की स्थापना की थी, जिसका नाम भारतीय राष्ट्रीय संघ रखा गया था। इसी का नाम अगले साल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पड़ा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन दिसंबर, 1885 में बंबई (मुंबई) में गोकुल दास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में हुआ था। इस अधिवेशन में कुल 72 सदस्यों ने हिस्सा लिया था। व्योमेश चन्द्र बनर्जी कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Rashtriya Congress Ki Sthapna Kisne Ki Thi