भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 किससे संबंधित है?

(A) निर्वाचन आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) मानव अधिकार आयोग
(D) पिछड़ा वर्ग आयोग

Answer : वित्त आयोग

Explanation : भारतीय संविधान का अनुच्छेद 280 वित्त आयोग से संबंधित है। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है जो राजकोषीय संघवाद की धुरी है, जिसका गठन संविधान के अनुछेद 280 के तहत किया जाता है। इसका मुख्य दायित्वः संघ व राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच करों के बटवारे की संस्तुति करना तथा राज्यों के बीच इन करों के वितरण हेतु सिद्धांतों का निर्धारण करना है। वित्त आयोग की कार्यशैली की विशेषता सरकार के सभी स्तरों पर व्यापक एवं गहन परामर्श कर सहकारी संघवाद के सिद्धांत को सुदृढ़ करना है। प्रथम वित्त आयोग 1951 में गठित किया गया था और अब तक पंद्रह वित्त आयोग गठित किये जा चुके हैं। उनमें से प्रत्येक को अद्वितीय चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। 27 नवंबर 2017 को पंद्रहवें वित्त आयोग का गठन किया गया था।
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Ka Anuchchhed 280 Kisse Sambandhit Hai