भारतीय विरासत की लघुचित्रकारी का विकास कहां हुआ?

(A) गुलेर
(B) मेवाड़
(C) बूंदी
(D) किशनगढ़

Answer : किशनगढ़

Explanation : भारतीय विरासत की लघुचित्रकारी का विकास राजस्थान के किशनगढ़ में हुआ। राजस्थान स्थित वर्तमान जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर, जिसे कभी सम्मिलित रूप से किशनगढ़ के नाम से जाना जाता था, वहीं पर चित्रकला की एक नवीन शैली 'बनी-ठनी' ने 1735 से 1757 ई. के बीच जन्म लिया। समग्ररूप से इस शैली को किशनगढ़ के नाम से अभिहित किया जाता है। भारतीय लघु चित्रकला के इतिहास में इसे एक अनुपम चित्रकला माना गया है। राजा सामंत सिंह इसका महान संरक्षणकर्ता था।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Virasat Ki Laghu Chitrakari Ka Vikas Kahan Hua