भू-राजस्व अभिलेखों में भूमि-प्रयोग को कितने वर्गों में बाँटा है?

(A) 6 वर्गों में
(B) 9 वर्गों में
(C) 15 वर्गों में
(D) 21 वर्गों में

Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

Answer : 9 वर्गों में

Explanation : भारत में बनाए रखे गए भू-राजस्व अभिलेखों ने भूमि-प्रयोग को 9 वर्गों में बाँटा है। भू-राजस्व विभाग भू-उपयोग संबंधी अभिलेख रखता है। भू-राजस्व अभिलेखों ने भूमि प्रयोग को 9 वर्गों में बाँटा है, जो क्रमशः इस प्रकार है–
(i) वनों के अधीन क्षेत्र
(ii) गैर कृषि कार्यों में प्रयुक्त भूमि
(iii) बंजर व व्यर्थ भूमि
(iv) स्थायी चारागाह क्षेत्र
(v) विविध तरू (वृक्ष) उपवनों के अन्तर्गत क्षेत्र
(vi) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
(vii) वर्तमान परती भूमि
(viii) पुरातन परती भूमि तथा
(ix) निबल बोया क्षेत्र किसी भी क्षेत्र का भू-उपयोग वहाँ की आर्थिक क्रियाओं की प्रवृत्ति पर निर्भर करता है। भूमि, संसाधनों की भाँति क्षेत्रफल की दृष्टि से स्थायी होते हैं, किंतु आर्थिक क्रियाएँ बदलती रहती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhu Rajswa Abhilekh Mein Bhumi Upyog Ko Kitne Vargon Mein Banta Hai