बिहार रेजिमेंट की स्थापना कब हुई थी?

(A) वर्ष 1914
(B) वर्ष 1940
(C) वर्ष 1941
(D) वर्ष 1944

Question Asked : UPPSC 1995

Answer : वर्ष 1941

Explanation : बिहार रेजिमेंट की स्थापना वर्ष 1941 में हुई थी। यह रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी पैदल सेना रेजिमेंट में से एक है। बिहार रेजिमेंट का गठन 1941 में 11वीं (टेरिटोरियल) बटालियन, 19वीं हैदराबाद रेजिमेंट को नियमित करके और नई बटालियनों का गठन करके किया गया था। गलवन और इस तरह की कुछ अन्य दुर्गम घाटी वाले इलाकों में इस रेजिमेंट के जवान तैनात है। बिहार रेजिमेंट को यह नाम भले ही 19वीं सदी में मिला हो, लेकिन वर्ष 1757 में पटना मेुं ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के लॉर्ड क्लाइव ने 'सिपाही बटालियन' के रूप में इसकी नींव रखी थी। उसके द्वारा बनाई गई 'सिपाही बटालियन' में तब सिर्फ बिहार के भोजपुर क्षेत्र के पुरुषों को भर्ती किया जाता था।

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बिहार रेजिमेंट के जवानों ने ब्रिटिश शासन की चूलें हिला दी थीं। इसी तरह पाकिस्तान के साथ 1965 1971 की लड़ाई ले लेकर कारगिल युद्ध में बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने शौर्य दिखाया है। ​बिहार रेजिमेंट का सेंटर दानापुर में है। यह छावनी क्षेत्र देश के सबसे बड़ कैंटोनमेंट में शामिल है। बिहार रेजिमेंट के अधिकारी और जवान अपनी बहादुरी और उत्कृष्ट सेवा के लिए 350 से अधिक मेडल का सम्मान हासिल कर चुके हैं।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bihar Regiment Ki Sthapana Kab Hui Thi