ब्रह्मांड में कितने तारे हैं?

(A) एक करोड़
(B) एक अरब
(C) एक खरब
(D) एक शंख

Answer : एक खरब

Explanation : पूरे ब्रह्मांड में करीब एक खरब (1,00000000000) तारे हैं। पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करने वाले 8 ग्रहों में से एक है। सूर्य आकाशगंगा के लगभग 4 खरब तारों में से एक औसत किस्म का तारा है। ब्रह्मांड में लगभग एक खरब आकाशगंगाएं (galaxies) हैं जिनमें से हमारी आकाशगंगा, जिसमें सौरमंडल स्थित है, केवल एक औसत प्रकार की आकाशंगगा है, जिसका नाम दुग्ध मेखला (Milkyway) है। यह ब्रह्मांड लगातार फैल रहा है। अतः यह असीमित है, परंतु प्रेक्षणीय (Perceptible) ब्रह्मांड का विस्तार लगभग 20 अरब प्रकाश वर्ष (लगभग 2x 1026 मीटर) है और इसका कोई केंद्र नहीं है। सूर्य से पृथ्वी की औसत दूरी 14,95,97,900 किमी है। सूर्य से पृथ्वी पर प्रकाश के पहुंचने में 8 मिनट और 18 सेकंड लगते हैं।

ब्रह्मांड की रचना अनेक मंदाकिनियों से हुई है, जिन्हें आकाशगंगा भी कहते हैं। एक अनुमान के अनुसार विश्व में खरबों आकाशगंगाएं हैं तथा प्रत्येक आकाशगंगा में खरबों तारे होते हैं और बहुत से तारों का अपना एक सौरमंडल हो सकता है, जैसे-हमारे सूर्य, जो एक मध्यम प्रकार का तारा है, के परिवार में पृथ्वी सहित 8 ग्रह हैं।
Tags : ब्रह्मांड भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का भूगोल
Related Questions
Web Title : Brahmand Mein Kitne Tare Hai