विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहां है?

(A) कोलोन, जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
(B) दावोस-कलस्टर्स ग्राउंडबुडेन स्विट्ज़रलैंड
(C) डेलियन जर्मनी
(D) अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात

Answer : कोलोन, जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड

Explanation : विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के कोलोन, जिनेवा में है। विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) एक स्विस गैर-लाभकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इसकी स्थापना 1971 में हुई थी। फोरम वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक एजेंडों को आकार देने के लिये राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र के अग्रणी नेतृत्व को एक साझा मंच उपलब्ध कराता है। यह एक स्वतंत्र और निष्पक्ष संगठन है जिसका स्वयं का कोई हित नहीं है। यह फोरम स्विट्जरलैंड के पूर्वी आल्पस क्षेत्र में दावोस में जनवरी के अंत में वार्षिक बैठक के आयोजन के लिये प्रसिद्ध है। विश्व आर्थिक मंच दुनिया की सभी सरकारों के मानकों पर खड़े उतरते हुए उद्योग लाने के लिए प्रयास करता है लेकिन इसमें आम लोगों के हितों का भी ख़्याल रखा जाता है। फोरम का एकमात्र उद्देश्य विश्व के व्यवसाय, राजनीति, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों के प्रमुखों को एक साथ लाकर औद्योगिक दिशा तय करना है। मंच की कोशिश रहती है कि सभी तरह के प्रयास में नैतिक और बौद्धिक अखंडता का पूरा सम्मान हो।
Related Questions
Web Title : Vishwa Arthik Manch Ka Mukhyalay Kahan Hai