गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे घोषित किया?

(A) बाला
(B) लहना
(C) मरदाना
(D) श्रीचन्द

Answer : लहना

Explanation : गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी लहना को घोषित किया था। जो गुरु अंगद के नाम से प्रसिद्ध हुए। सिख धर्म/ग्रन्थ के दूसरे गुरु, गुरु अंगद ने जनमानस में 'गुरुलिपि' भाषा का प्रचार किया तथा इन्होंने नानक की वाणी को पुस्तक के रूप में संगृहीत किया। गुरु अंगद देव 1539 से 1552 ई. तक गुरु के पद पर आसीन रहे।
Related Questions
Web Title : Guru Nanak Ne Apna Uttaradhikari Kise Ghoshit Kiya