भारत शहरी वेधशाला कहां स्थित है?

(A) देहरादून
(B) नई दिल्ली
(C) चण्डीगढ़
(D) वाराणसी

Answer : नई दिल्ली

Explanation : भारत शहरी वेधशाला नई दिल्ली में स्थित है। दिल्ली का जंतर-मंतर एक खगोलीय वेधशाला है। अन्य 4 जंतर-मंतर सहित इस वेधशाला का निर्माण महाराजा जयसिंह द्वितीय द्वारा 18वीं शताब्दी में कराया गया था। जयसिंह द्वारा दिल्ली सहित उज्जैन, जयपुर व मथुरा में वेधशालाओं का निर्माण कराया गया था। दिल्ली की वेधशाला (जन्तर-मन्तर) समरकन्द की वेधशाला से प्रेरित है।
Related Questions
Web Title : Bharat Shahari Vedhshala Kahan Sthit Hai