कालीबंगा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) चम्बल नदी
(B) घग्घर नदी
(C) बनास नदी
(D) माही नदी
Explanation : कालीबंगा घग्घर नदी के किनारे स्थित है। कालीबंगा, भारत के उत्तरपश्चिम स्थित राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का एक प्रागैतिहासिक स्थल है। घग्घर नदी के तट पर स्थित इस प्राचीन स्थल की खुदाई 1960-69 के बीच पुरातत्वविद बी.के. थापर और बी.बी लाल द्वारा कराई गई, जबकि इस स्थल की खोज 1952 में अमलानंद घोष ने की थी। कहा जाता है कि यहां हड़प्पाकालीन संस्कृति से जुड़े कई प्राचीन अवशेष मिले हैं। लगभग 34 साल तक चली खुदाई के बाद, 2003 में 'भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण' द्वारा इस स्थल की उत्खनन रिपोर्ट प्रकाशित की गई, जिसमें कहा गया है कि 'कालीबंगा', उस समय के सबसे समृद्ध नगरों में से एक था। राजस्थान के इस प्राचीन स्थल में हड़प्पा काल के कई अवशेष मिले हैं, जिसमें पत्थर की चूड़ियां भी शामिल हैं। साथ ही यहां हड़प्पा-काल के मिट्टी के खिलौने, मवेशियों की हड्डी के अवशेष, बैलगाड़ी व पहिए, खुदाई के दौरान मिले। इससे पता चलता है, कि यहां के लोग खेती करना जानते थे, साथ ही मवेशियों को भी पाला करते थे। यहां से जुते हुए खेत के प्राचीनतम साक्ष्य भी मिले हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams