हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

Who is the Chief Justice of Himachal Pradesh

(A) जस्टिस ए.ए. सैयद
(B) जस्टिस मोहम्मद रफीक
(C) जस्टिस सबीना
(D) जस्टिस इन्द्रजीत महांति

Answer : जस्टिस सबीना (Justice Sabina)

Explanation : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सबीना है। उन्हें मुख्य न्यायाधीश ए.ए. सैयद की सेवानिवृत्ति के पश्चात 20 जनवरी 2023 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। न्यायमूर्ति सबीना दूसरी बार हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने का अवसर मिला है। इससे पहले वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 25 मई, 2022 से 22 जून, 2022 तक कार्य कर चुकी हैं। न्यायाधीश सबीना का जन्म 20 अप्रैल, 1961 को हुआ था। उन्होंने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष वकालत शुरू की थी। वर्ष 1986 में इन्हें सर्वसम्मति से पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सह-सचिव चुना गया था। 21 जनवरी, 1997 को इन्हें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था। सितंबर 2004 को इन्हें सत्र न्यायाधीश पदोन्नत किया गया और 12 मार्च, 2008 को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। 11 अप्रैल, 2016 को इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया था। 8 अक्तूबर 2021 को इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के लिए स्थानांतरित किया गया था।
Tags : मुख्य न्यायाधीश
Related Questions
Web Title : Himachal Pradesh High Court Ke Mukhya Nyayadhish Kaun Hai