जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. जठर रस में कौन सा एंजाइम पाया जाता है?

(A) रैनिन
(B) जठर लाइपेज
(C) पैप्सिन
(C) उपयुक्त सभी

2. जठर रस किसे पचाता है?

(A) केवल वसा को
(B) वास और प्रोटीन दोनों को
(C) केवल प्रोटीन को
(D) इनमें से कोई नहीं

3. मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कौन सी है?

(A) पिट्यूटरी ग्रंथि
(B) अड्रिनल ग्रंथि
(C) सलाइवरी ग्रंथि
(D) लिम्फैटिक ग्रंथि

4. मानव भ्रूण का विकास कितने दिनों में होता है?

(A) 2—4 सप्ताह
(B) 1—8 सप्ताह
(C) 2—8 सप्ताह
(D) 2—6 सप्ताह

5. गर्भावस्था की अवधि कितने दिनों की होती है?

(A) 180 दिन
(B) 200 दिन
(C) 280 दिन
(D) 300 दिन

6. सेरीकल्चर किससे संबंधित है?

(A) लाख पालन से
(B) रेशम कीट पालन से
(C) मधुमक्खी पालन से
(D) मछली पालन से

7. सिल्क विज्ञान को क्या कहते है?

(A) एरीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) कॉलानी कल्चर

8. भोजन के पाचन की प्रक्रिया मनुष्य के किस अंग से शुरू होती है?

(A) मुख से
(B) आमाशय से
(C) छोटी आंत से
(D) बड़ी आंत से

9. पेशी तनाव ‘टिटेनी’ रोग किससे होता है?

(A) शरीर में ग्लूकोस का स्तर कम होने से
(B) शरीर में सोडियम का स्तर कम होने से
(C) शरीर में कैल्शियम का स्तर अधिक होने से
(D) शरीर में कैल्शियम का स्तर कम होने से

10. अंत: श्वसन की क्रिया कहां होती है?

(A) अंगों में
(B) अस्थ्यिों में
(C) ऊतकों में
(D) इनमें से सभी में

11. कीटाणु कोशिकाएं किस प्रक्रिया द्वारा बनती है?

(A) मिओसिस
(B) माइटोसिस
(C) आंव्युलेशन
(D) क्रॉसिंग ओवर

12. प्राकृतिक प्रसव को क्या कहते हैं?

(A) स्वा​भाविक प्रसव
(B) कृत्रिम प्रसव
(C) इंसटूमेंटल प्रसव
(D) जटिलतापूर्ण प्रसव

13. नवजात शिशु कितने घंटे सोता है?

(A) 7 घंटे
(B) 13 घंटे
(C) 18 घंटे
(D) 20 घंटे

14. मासिक धर्म कितने दिनों का होता है?

(A) 20 दिन
(B) 25 दिन
(C) 10 दिन
(D) 28 दिन

15. अंडाणु का उत्पादन कौन करता है?

(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) अंडवाहिनी
(D) योनि