जीव विज्ञान

जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल जवाब (Biology General Knowledge in Hindi)-जीव विज्ञान में सभी जीवों की शरीर संरचना और उनके कार्य के बारे में अध्ययन किया जाता है और इसी से जुड़े कई प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अकसर पूछे जाते है।

1. मानव कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?

(A) 22 जोड़े + XY गुणसूत्र
(B) 24 जोड़े
(C) 23 जोड़े + XY गुणसूत्र
(D) 24 जोड़े + XY गुणसूत्र

2. कोशिका झिल्ली का क्या कार्य है?

(A) कोशिका की सुरक्षा करना
(B) कोशिका के अंदर एवं बाहर पदार्थों के अभिगम पर नियंत्रण करना
(C) कुछ विशेष रासायनिक पदार्थों का स्त्राव करना
(D) इनमें से कोई नहीं

3. कोशिका का ऊर्जा गृह किसे कहते है?

(A) केंद्रक
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) लाइसोसोम

4. रक्त (Blood) क्या है?
Question Asked : UPSC NDA Exam 2019

(A) उपकला ऊतक है
(B) पेशी ऊतक है
(C) तंत्रिका ऊतक है
(D) संयोजी ऊतक है

5. लार ग्रंथियों के एंजाइम किसका पाचन करते है?

(A) प्रोटीन का
(B) कार्बोहाइड्रेट का
(C) विटामिन का
(D) वसा का

6. खाद्य श्रृंखला में सबसे ज्यादा संख्या किसकी होती है?

(A) द्वितीयक उपभोक्ता
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) विघटक
(D) उत्पादक

7. प्राथमिक उपभोक्ता किस पर निर्भर है?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) बाज

8. तृतीयक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) बाज

9. द्वितीयक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) गिद्ध

10. प्राथमिक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक
(B) बाघ
(C) गाय–भैसें
(D) गिद्ध

11. मनुष्य के दांत किसके बने होते हैं?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

12. हाथी के दांत किसके बने होते है?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

13. हिरण के सींग किसके बने होते हैं?

(A) कैटरीन से
(B) हड्डी से
(C) इनेमल से
(D) मांसपेशियों से

14. गैंडे का सींग किसका बना होता है?

(A) कैटरीन से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से

15. वालरस के दांत किसके बने होते है?

(A) बालों से
(B) मांसपेशियों से
(C) इनेमल से
(D) हड्डी से