तृतीयक उपभोक्ता कौन होते हैं?

(A) मेंढक–सांप
(B) हिरन
(C) गाय–भैसें
(D) बाज

Answer : बाज, चील आदि

Explanation : तृतीयक उपभोक्ता के अंतर्गत वे सभी मांसभक्षी जीवों को रखा जाता है जो मुख्य रूप से अपनी उदर-पूर्ति हेतु द्वितीय श्रेणी के उपभोक्ताओं का शिकार करते हैं जैसे–बाज चिड़ियों का शिकार कर लेता है और अनेक पक्षियों द्वारा मछलियों का शिकार किया जाना आदि भी तृतीय श्रेणी के उपभोक्ताओं के उदाहरण हैं। जबकि द्वितीयक उपभोक्ता में मेंढक, सांप, बाघ आदि आते है जो प्रथम श्रेणी के उपभोक्ताओं को अपना आहार बनाते हैं। बता दे कि उपभोक्ता (Consumer) ऐसे सभी जीव को कहते है जो अपने भोजन के लिये दूसरे पर आश्रित होते हैं।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Trtiyak Upbhokta Kaun Hote Hain