कोशिका झिल्ली का क्या कार्य है?

(A) कोशिका की सुरक्षा करना
(B) कोशिका के अंदर एवं बाहर पदार्थों के अभिगम पर नियंत्रण करना
(C) कुछ विशेष रासायनिक पदार्थों का स्त्राव करना
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : कोशिका के अंदर एवं बाहर पदार्थों के अभिगम पर नियंत्रण करना

Explanation : कोशिका झिल्ली का शरीर क्रिया विज्ञान संबंधी प्रमुख कार्य कोशिका के अंदर एवं बाहर पदार्थों के ​अभिगमन पर नियंत्रण करना है। कोशिका झिल्ली विभिन्न पदार्थों को ​कोशिका के भीतर अंदर से बाहर तथा बाहर से अंदर आवागमन पर नियंत्रण रखती है। जिसके कारण इसे चयनात्मक अर्द्धपारगम्य झिल्ली कहा जाता है। कोशिका झिल्ली प्रत्येक जीवित कोशिका के बीच जीवद्रव्य को घेरकर रखती है। यह तीन परतों से निर्मित होती है, जिसमें बाहरी एवं भीतरी परतें प्रोटीन द्वारा तथा मध्य वाली परत का निर्माण फास्फोलिपिड द्वारा जाता है। यह अंतर कोशिकीय परासरण एवं विसरण की प्रक्रिया पर नियंत्रण के साथ-साथ विभिन्न रचनाओं के निर्माण में भी सहायता करती है।
Tags : जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Koshika Jhilli Ka Kya Karya Hai