हाइड्रोफोबिया रोग किससे होता है?

(A) Ant bite/चीटी के काटने से
(B) Dog bite/कुत्ते के काटने से
(C) Snake bite/सांप के डसने के कारण
(D) Mosquito bite/मच्छर के काटने से

Answer : कुत्ते के काटने से

Explanation : कुत्ते के काटने से रेबीज (Rabies) या हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia) नामक संघातिक रोग होता है। जिसका संक्रमण का तंत्र में होता है। यह रैब्डो वायरस (Rhabdo virus) से है। कुत्ते के काटने से कई तरह के संक्रामक रोग लग सकते है जिससे इंसान पागल भी हो सकता है। इसमें प्रारंभ में तेज बार तथा सिरदर्द होता है। अंत में रोगी की मृत्यु हो जाती है। इसके बचाव के लिए कुत्ते के काटने पर तुरंत एंटी-रैबीज इंजेक्शन लगवायें।

कुत्ता काटने के बाद क्या करें–
- कुत्ते की सतत निगरानी करें
- कुत्ता मरा या नही देख लें
- कुत्ते की मौत इस बात का सबूत है कि उसके अंदर रैबीज के विषाणु थे
- पांच बार रैबीज का टीका लें
- काटने के दिन, तीसरे, पांचवे, सातंवे व नौंवे दिन
- टीका निर्धारित तिथि में ही लें
- काटने के बाद उस स्थल को डेटाल से धो दें
- कटे स्थान को छोटे बच्चे को न छूने दें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hydrophobia Rog Kaise Hota Hai