पोलियो की दवा कब पिलाई जाती है?

(A) 1 साल
(B) 10 साल
(C) 15 साल
(D) 20 साल

Answer : 2 माह से लेकर 5-6 वर्ष तक

Explanation : पोलियो की दवा 2 माह से लेकर 5-6 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाती है। पोलियो रोग निस्यन्दी विषाणु के कारण होता है। इस रोग का प्रभाव केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर पड़ता है। इस रोग से बचाव के लिए पोलियो निरोगी वैक्सीन दिया जाता है। सर्वप्रथम जॉन साल्क ने पोलियो वैक्सीन की खोज की। एल्बर्ट सेबीन ने 1957 में मुख से लेने वाली पोलियो ड्राप की खोज करके प्रतिरक्षण को और आसान बना दिया। बता दे कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्‍यतः छोटे बच्‍चों में होता है। यह बीमारी बच्‍चें के किसी भी अंग को जिन्‍दगी भर के लिये कमजोर कर देती है। पोलियो लाईलाज है क्‍योंकि इसका लकवापन ठीक नहीं हो सकता है। बचाव ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Polio Ki Dawa Kab Pilai Jati Hai