हिंदी साहित्य

1. मनोहर श्याम जोशी जी का जन्म और मृत्यु कब हुई?

(A) 7 जनवरी 1939
(B) 9 अगस्त, 1933
(C) 17 अगस्त 1944
(D) 27 जुलाई 1934

2. मनोहर श्याम जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2005

3. बाबा नागार्जुन का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1915
(B) 30 जून, 1911
(C) 17 अगस्त 1922
(D) 27 जुलाई 1912

4. प्रथम राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ था?

(A) 7 जनवरी 1950
(B) 7 जून 1955
(C) 17 अगस्त 1957
(D) 27 जुलाई 1959

5. राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) पं जवाहर लाल नेहरू
(B) बाल गंगाधर खरे
(C) पुरुषोत्त दास टंडन
(D) सी. राजगोपालाचारी

6. मुंशी प्रेमचंद की प्रथम कहानी कौन सी है?

(A) दो बैलों की कथा
(B) संसार का सबसे अनमोल रत्न
(C) आखिरी मंजिल
(D) ज्वालामुखी

7. माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम क्या है?

(A) अमरजी
(B) पंडितजी
(C) कृष्णाजी
(D) माखनजी

8. निर्मल वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) 2005 में
(B) 1985 में
(C) 1999 में
(D) 1988 में

9. कवि रामनरेश त्रिपाठी का जन्म कब हुआ था?

(A) 6 जनवरी, 1987
(B) 4 मार्च 1889
(C) 16 जनवरी, 1962
(D) 24 मार्च 1890

10. पंडित नरेंद्र शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ?

(A) 18 फरवरी 1915 को
(B) 08 मार्च 1913 को
(C) 28 फरवरी 1913 को
(D) 12 अप्रैल 1918 को

11. विष्णु वामन शिरवाडकर का जन्म कब हुआ था?

(A) 17 जनवरी 1912
(B) 27 फरवरी 1912
(C) 07 मार्च 1912
(D) 27 अप्रैल 1912

12. झीनी झीनी बीनी चदरिया के लेखक कौन है?

(A) काशी नाथ सिंह
(B) नीरजा जाधव
(C) अब्दुल बिस्मिल्लाह
(D) अजय मिश्र

13. कवि नीरज का पूरा नाम क्या है?

(A) गोपालदास सक्सेना
(B) कुंभनदास सक्सेना
(C) नंददास सक्सेना
(D) नीरज सक्सेना

14. रसिकप्रिया के रचयिता कौन है?

(A) आचार्य केशवदास
(B) कुंभनदास
(C) नंददास
(D) सूरदास

15. अधिकार सुख कितना मादक किंतु सारहीन हैं पंक्ति प्रसाद के किस नाटक से है?

(A) ध्रुवस्वामिनी
(B) अजातशत्रु
(C) चंद्रगुप्त
(D) स्कंदगुप्त