विष्णु वामन शिरवाडकर का जन्म कब हुआ था?
(A) 17 जनवरी 1912
(B) 27 फरवरी 1912
(C) 07 मार्च 1912
(D) 27 अप्रैल 1912
Explanation : विष्णु वामन शिरवाडकर का जन्म 27 फरवरी 1912 में पुणो में हुआ था। मराठी कवि, लेखक और नाटककार विष्णु वामन को साहित्य जगत में उन्हें कुसुमाग्रज के नाम से जाना जाता था। 1936 में सती सुलोचना फिल्म के लिए पटकथा लिखी थी। 1942 में कविता संग्रह ‘विशाखा’ का प्रकाशन हुआ था। इसे भारतीय साहित्य की उत्कृष्ट कृतियों में शुमार किया जाता है। 1974 में ‘नटसम्राट’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए गए। 1987 में ज्ञानपीठ और 1991 में पद्म भूषण सम्मान मिला। 10 मार्च, 1999 को उनका निधन हो गया।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams