कवि नीरज का पूरा नाम क्या है?

(A) गोपालदास सक्सेना
(B) कुंभनदास सक्सेना
(C) नंददास सक्सेना
(D) नीरज सक्सेना

Answer : गोपालदास सक्सेना

Explanation : कवि नीरज का पूरा नाम गोपालदास सक्सेना है। प्रेम में रचे-बसे अनूठे गीतों की रचना करने वाले गोपालदास नीरज का जन्म 4 जनवरी, 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ था। मात्र 6 वर्ष की आयु में पिता गुजर गये थे। 1942 में एटा से हाई स्कूल परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। शुरुआत में इटावा की कचहरी में कुछ समय टाइपिस्ट का काम किया उसके बाद सिनेमाघर की एक दुकान पर नौकरी की।नौकरी करने के साथ प्राइवेट परीक्षाएँ देकर 1949 में इण्टरमीडिएट, 1951 में बी०ए० और 1953 में प्रथम श्रेणी में हिन्दी साहित्य से एम०ए० किया। शुरुआती संघर्षो के बाद बंबई (अब मुंबई) पहुंचे और फिल्मों के लिए गीत लिखने लगे। लिखे जो खत तुङो, शोखियों में घोला जाए, आज मदहोश हुआ जाए रे और दिल आज शायर है जैसे सुपरहिट गाने उन्हीं की कलम से निकले थे। फिल्म चंदा और बिजली के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त किया। 2007 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। 19 जुलाई, 2018 को उनका निधन हो गया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kavi Neeraj Ka Pura Naam Kya Hai