मनोहर श्याम जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

(A) वर्ष 2004
(B) वर्ष 2005
(C) वर्ष 2006
(D) वर्ष 2005

Answer : वर्ष 2005

Explanation : मनोहर श्याम जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार वर्ष 2005 में उनकी रचना ‘क्याप’ के लिए मिला था। 9 अगस्त, 1933 को कुमाऊँ में पैदा हुए जोशी हिंदी के प्रसिद्ध पत्रकार और टेलीविज़न धारावाहिक लेखक थे। इनकी प्रमुख रचनाओं में ‘कुरु कुरु स्वाहा’, ‘कसप’, ‘हरिया हरक्यूलीज़ की हैरानी’, ‘हमज़ाद’, ‘क्याप’ (कहानी संग्रह); ‘एक दुर्लभ व्यक्तित्व’, ‘कैसे किस्सागो’, ‘मंदिर घाट की पौड़ियाँ’, ‘ट-टा प्रोफ़ेसर षष्ठी वल्लभ पंत’, ‘नेताजी कहिन’, ‘इस देश का यारों क्या कहना’ (व्यंग्य-संग्रह); ‘बातों-बातों में’, ‘इक्कीसवीं सदी’ (साक्षात्कार - लेख - संग्रह); ‘लखनऊ मेरा लखनऊ’, ‘पश्चिमी जर्मनी पर एक उड़ती नज़र’ (संस्मरण-संग्रह); ‘हम लोग’, ‘बुनियाद’, ‘र्मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ (टेलीविज़न धारावाहिक) इत्यादि शामिल हैं। इन्होंने ‘दिनमान’ पत्रिका में सहायक संपादक और साप्ताहिक हिंदुस्तान में संपादक के रूप में भी कार्य किया था। इनका निधन 30 मार्च, 2006 को नई दिल्ली में हुआ।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manohar Shyam Joshi Ka Sahitya Akadami Puraskar Kab Mila