माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम क्या है?

(A) अमरजी
(B) पंडितजी
(C) कृष्णाजी
(D) माखनजी

Answer : पंडितजी (Panditji)

Explanation : माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम पंडितजी (Panditji) है। पुष्प की अभिलाषा और अमर राष्ट्र जैसी ओजस्वी रचनाओं के रचयिता माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल 1889 में मध्य प्रदेश में हुआ था। करियर की शुरुआत अध्यापन से की। 1913 में अध्यापन छोड़ देश में राष्ट्र प्रेम जगाने के लिए कविताएं लिखने लगे। स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेल भी जाना पड़ा। कृष्णाजरुन युद्ध, हिम किरीटिनी, साहित्य देवता, हिमतरंगिनी, माता, युगचरण आदि इनकी कालजयी कृतियां हैं। 1963 में पद्म भूषण से सम्मानित हुए। 30 जनवरी 1968 को अंतिम सांस ली।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Makhanlal Chaturvedi Ka Upnaam Kya Hai